लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरी हुंकार

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस लाइन में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरीके की हरकतों को नहीं होने दिया जाएगा। लव जिहाद और लैंड जिहाद की जो भी कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अभिनंदन के लिए जरूर होते हैं, लेकिन जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए जल्द ही ड्राफ्ट तैयार होने वाला है। जून तक कमेटी इस ड्राफ्ट को सरकार को उपलब्ध करा देगी। इसके बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगा। उन्होंने कहा कि हम देश का सबसे कड़क धर्मांतरण कानून लेकर आए हैं। जिस तरीके से बिना बम, गोला, बारूद के धर्मांतरण को फैलाया जा रहा था, वह गंभीर था। यह बहुत बड़ा षड्यंत्र था।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग संगम पर नहाते समय नदी में बहा एक युवक, दोस्त के साथ घूमने आया था चोपता

साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कहा कि हम किसी धर्म का विरोध करने वाले लोग नहीं है, उत्तराखंड देव भूमि है जहां सभी लोग प्रेम से रहते हैं। बोले, हमने कहा है कि देवभूमि में किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। इसको खाली करने का अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के हित में जो भी कार्य करना होगा या जो भी कानून लाना होगा, वह हम लाकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  चौकी हल्दूचौड लालकुआं पुलिस टीम ने ऑपरेशन फोर्स के तहत भारी मात्रा में 116 पाउच कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार*

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने मानस कांड झांकी के साथ ही चार धाम यात्रा का भी जिक्र किया। चार धाम यात्रा को लेकर मास्टर प्लान लागू करने की बात भी उन्होंने कही। सीएम ने सभी लोगों का आभार जताया कि इस कार्यक्रम में उनको आमंत्रित किया गया है। पुष्कर सिंह धामी की इस हुंकार के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999