पुष्कर सिंह धामी ने आज नखुडा (खरही) में साक्षी फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेम सुगंध जी से उनके साधना केंद्र पर जाकर शिष्टाचार भेंट की

खबर शेयर करें -
           प्रदेश के माननीय  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नखुडा (खरही) में  साक्षी फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेम सुगंध जी से उनके साधना केंद्र पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। 
          उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करने के बाद श्री पुष्कर धामी का आगमन चम्पावत के खारही में बाबा पुष्प सुगंध के आश्रम में हुआ। यह पूछे जाने पर कि सीएम योगी से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने किस किस मुद्दों पर चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच पिछले काफी समय से परिसंपत्ति विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी को वें आभार व्यक्त करना चाहते है जिनके साथ बैठक कर सभी लंबित विवादों को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सीएम योगी से  परिवहन, सिंचाई तथा लंबित परिसम्पतियों जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वें पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने किसानों की भावनाओं का ख्याल रखा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी माननीय मुखमंत्री को सौंपे।
इस दौरान उनके साथ माननीय सांसद अजय टम्टा जी, विधायक पूरण फर्त्याल, जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, सीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, बीजेपी के नरेंद्र लडवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष बघोली, मोहन सिंह अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर यहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, युवक खुद को बता रहा था बिजली विभाग के एसडीओ, किया गिरफ्तार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999