DAV दीवार और अवैध खनन मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, जिम्मेदारों पर साधा निशाना

खबर शेयर करें -

डीएवी दीवार मामले में उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने उत्तराखंड सरकार और प्रशासन को जमकर घेरा है। दसौनी ने कहा की कई मर्तबा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन किंकर्तव्यविमूड बना रहा जिसकी वजह से एक मासूम ने अपनी जान गंवा दी।

DAV दीवार मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने डीएवी दीवार मामले में कहा कि ये मौत नहीं हत्या है और इस से पूरे देहरादून शहर में लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसकी संघन और व्यापक जांच होनी चाहिए। जिम्मेदार लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। दसौनी ने युवती के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल से संजीव आर्य को हराकर सरिता ने मारी बाज़ी, रामनगर और भीमताल से भी भाजपा की जीत.

सरकार की नाक के नीचे हो रहा खनन
गरिमा दसौनी ने सहसपुर में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। दसौनी ने कहा कि रात के अंधेरे में देहरादून जिला जहां सारे मंत्री संत्री और पुलिस प्रशासन उपलब्ध है वहां पर सरकार की नाक के नीचे सहसपुर में रात के अंधेरे में अवैध खनन बदस्तूर जारी है। इस खनन में भाजपा के एक शीर्ष नेता पर गंभीर आरोप लग रहे हैं और उसकी संलिप्तता बताई जा रही है।ट

यह भी पढ़ें -  शादीशुदा प्रेमिका ने दरवाजे से धक्के मारकर भगाया तो युवक ने प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगाकर की खुदखुशी

पूरे मामले की हो जांच
उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है। आज स्थिति ये हो गई है की प्रदेश के अंदर जितने भी अपराध या भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनको सत्ता रूढ़ दल यानी भाजपा से जुड़े हुए लोग ही अंजाम दे रहे हैं। दसौनी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और यदि भाजपा नेता की संलिप्तता इसमें है तो निश्चित रूप से कार्यवाही होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  ड्रोन टेक्नोलॉजी का हुआ सफल ट्रायल, 40 मिनट में देहरादून से उत्तरकाशी पहुंची वैक्सीन

अवैध खनन मामले में मुट्ठी भर लोगों को किया जा रहा टारगेट
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि विपक्षी दल कांग्रेस की तमाम शिकायतों के बावजूद भाजपा के नेताओं के द्वारा किए गए अवैध कब्जे और अवैध खनन पर कोई नकेल नहीं कसी जा रही है। कुछ मुट्ठी भर लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है। दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धृतराष्ट्र ना बने और डीएवी कॉलेज और सहसपुर में हो रहे अवैध खनन पर सीधे हस्तक्षेप करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999