कोहरे की चपेट में तराई उत्तराखण्ड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार मौसम विभाग का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है शनिवार को तराई के क्षेत्रों के साथ-साथ हल्द्वानी के आसपास इलाकों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया तो वही पर्वतीय क्षेत्रों पर बरसात और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं बात की जाए जिलेवार तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हो सकती है बारिश व बर्फबारी। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की जताई गई संभावनाएं।

2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले श्वत्रो में हो सकती है बर्फवारी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में मौसम का करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। साथ ही अन्य पहाड़ी जिलों में भी संभावनाएं बनी रहेगीं।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक: निलंबित किया गया आरोपी शिक्षक, जारी हुए आदेश


उत्तराखण्ड के चारों धाम में न्यूनतम तापमान माइनस 5 से -6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मैदानों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है। देहरादून सहित ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। जिससे लोगों को पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम कड़ाके की ठंड सताने लगी है।

यह भी पढ़ें -  महाशिवरात्रि पर भांग का नशा करना पड़ा भारी,स्वास्थ्य बिगड़ा


बता दें कि अस्थाई राजधानी देहरादून में बुधवार को मिनिमम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। इससे पहले सर्वाधिक कम तापमान 2017 दिसम्बर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दून में अधिकतम तापमान भी 23.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा। यह सामान्य से महज दो डिग्री अधिक था।

यह भी पढ़ें -  डीएम कार्यालय के सामने पंजाबी ढाबे पर दो हजार रूपये वेतन पर काम कर रहा 13 वर्षीय बालक, बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक ने दी तहरीर


दून का अधिकतम तापमान 21.5 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.4 डिग्री रहा। जो देहरादून में पिछले आठ साल में दिसम्बर का सबसे कम तापमान बताया गया। जिस वजह से देहरादून में दिन में धूप सेंकने के दौरान भी लोगों को बीच-बीच में सर्द हवाओं का अनुभव हुआ। अब पहाड़ों में बर्फबारी व मैदानी में बूंदाबांदी से उत्तराखण्ड के पहाड़ से मैदान तक ठण्ड और अधिक बढ़ने का अनुमान है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999