बारिश ने मचाया कहर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, हाईवे बंद, कई कांवड़िये फंसे

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बारिश पहाड़ों के साथ-साथ मैदान में भी कहर बनकर बरसी. बता दें अलग-अलग जगहों पर 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशनपुर के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया है. जिससे हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है और कई कांवड़िये फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  मां के अपमान का बदला खून से लिया, दोस्त पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारा


भारी बारिश के कारण जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशनपुर के पास मलबा आने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. मार्ग को सुचारु करने का कार्य चल रहा है. मार्ग बंद होने के कारण हाईवे पर हजारों डाक कांवड़ फंसे हुए हैं। बीआरओ की टीम मार्ग को सुचारु करने के लिए कार्य कर रही है. जिला प्रशासन ने यात्रियों से जान जोखिम में डालने और सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है.

यह भी पढ़ें -  गौ धाम में तीन दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव का विशाल भंडारे के साथ समापन

इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और जनपद की सीमा कमेड़ा (गौचर) के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम जुटी हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999