बारिश का कहर : इस हाईवे पर भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड पर आया मलबा, आवाजाही ठप

Ad
खबर शेयर करें -
NEWS UPDATE

उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर मलबे की चपेट में आ गया है. भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड के पास भारी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया है, जिससे गंगोत्री धाम की ओर जाने वाले यात्री रास्ते में फंस गए हैं.

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड पर आया मलबा

प्रशासन की ओर से तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं. बीआरओ की मशीनरी मौके के लिए रवाना कर दी गई है और मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली में भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. वहीं सिरोहबगड़ में देर रात मलबा आने से रास्ता बाधित हो गया है. वहीं नंदप्रयाग में मलबा हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया है. वहीं यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास अब भी बाधित है. बंद रास्तों को खोलने का काम लगातार जारी है.

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999