उत्तराखंड में कल से कई जिलों में बारिश-बर्फबारी

खबर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड में 22 दिसंबर से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार से कई जिलों में बारिश एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने की संभावना है। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 दिसंबर को हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली,

यह भी पढ़ें -  नशे को कहें बाय-बाय छात्रवृत्ति अपनाएं उज्जवल भविष्य बनाएं


दिन का पारा भी गिरा, उत्तराखंड के शहरों में दिन में भी तापमान में कमी दर्ज की गई है। दून में जहां दिन का तापमान 23 डिग्री से ऊपर चल रहा था वहीं बुधवार को यह 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंतनगर में 4.4, मुक्तेश्वर में 4.5, नई टिहरी में 5.4 न्यूनतम तापमान रहा।

उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। 22 और 23 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है

यह भी पढ़ें -  तीरथ सिह रावत तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल को सरोवर नगरी नैनीताल पहुँच रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999