तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, देहरादून का रायपुर क्षेत्र बना हॉट स्पॉट

खबर शेयर करें -

डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून में अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। वहीं देहरादून का रायपुर क्षेत्र डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है। रायपुर में पांच सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें -  इस दिन होगी धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक.अनेक प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर ।।

देहरादून का रायपुर क्षेत्र बना हॉट स्पॉट
बता दें देहरादून में अब तक डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 640 लोग डेंगू पॉजिटिव हैं। रायपुर क्षेत्र में डेंगू का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। रायपुर में ही केवल करीब पांच सौ मरीज मिले हैं। हर दूसरे घर में बुखार का मरीज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुनस्यारी में शिक्षक लाखन लाल 26 साल पहले की थी जॉइनिंग वहीं से हुए रिटायर्ड,बने प्रेरणादायक उदाहरण-पढ़े रोचक कहानी

इसके बाद भी नगर निगम की ओर से नियमित रूप से फॉगिंग और दवा छिडकाव के साथ जांच नहीं हो पा रही है। बीते शनिवार को 29 नए मरीज सामने आए हैं। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सीएम कार्यालय तक पंहुचा डेंगू का डंक
वहीं सीएम कार्यालय मे भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। सीएम के करीबी विश्वास डोभाल डेंगू से पीड़ित हैं। जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999