उत्तराखंड पहुंचे राकेश टिकैत, कहा-सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल प्राप्त

खबर शेयर करें -



उधमसिंह नगर : भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने राकेश टिकैत उधमसिंह नगर के मझोला पहुंचे जहां किसानों की भारी भीड़ जमा रही। किसानों ने राकेश टिकैत के नारे लगाए। इस मौके पर राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल प्राप्त है। राकेश टिकैत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बंद पड़ी मझोला शुगर मिल शुरू कराएंगे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

यह भी पढ़ें -  भवाली से कुमाऊं मंडल जाने में नहीं मिलेगा जाम- जिलाधिकारी, नैनीताल।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार देर शाम साढ़े पांच बजे नगर पंचायत मझोला पहुंचे। उनके आने से पहले ही यहां पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए। मझोला पैलेस में किसान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंद शुगर मिल चालू होने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इससे व्यापारियों, दैनिक कार्यों को भी गति मिलेगी और साथ ही किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक मामला-आज हुई 32 वी गिरफ्तारी, कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक से गिरफ्तार किया गया आरोपी

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन काले कानून लाने के साथ ही पचपेड़ा, गौशाला की दो हजार एकड़ भूमि फैक्टरी लगाने के नाम पर पूंजीपतियों को दे दी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह एवं संचालन गगन प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।इस दौरान जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जितेंद्र सिंह, किसान नेता गुरप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा, कंचनपुर सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू, पीलीभीत जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कहलो, तराई प्रभारी बलजिंदर सिंह, महासचिव गगन प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, नवदीप सिंह, अखलाक अंसारी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999