रामनगर-इंटरनेशनल पायनियर्स संस्था ने ग्राम काँनिया में किया होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

खबर शेयर करें -

रामनगर – क्षेत्र की सबसे पुरानी और प्रमुख समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत- कानिया,रामलीला मैंदान (पंचायत घर) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर का आयोजन कानिया ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल व सुरेश घुघत्याल द्वारा किया गया। इस चिकित्सा शिविर का पूरा दायित्व मातृ शक्ति “महिला पायनियर्स” द्वारा किया गया,शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल,व ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल, क्षेत्र पंचायत किरन रावत द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ. सपना रावत द्वारा 90 मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवायें दी गयी। डॉ. सपना रावत पिछले लगभग ढ़ाई वर्षों से इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित “स्वामी परमानंद पायनियर धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय, निकट- जी.पी.पी. कन्या इंटर कॉलेज, रामनगर” में अपनी अभूतपूर्व सेवायें दे रही हैं। कई सारे मरीज डॉ. सपना रावत के ईलाज से पूरी तरह ठीक हुए हैं और वे निरंतर इसी धर्मार्थ औषधालय में ही ईलाज हेतु आते हैं और लाभान्वित होते हैं। इस महान कार्य के लिये समस्त ग्रामीणों ने महिला पायनियर्स का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। शिविर में पायनियर अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, सचिव महेश्वर दत्त बाजपेयी, महिला पायनियर अध्यक्षा सुधा मेहरोत्रा, सचिव पुष्पा डंगवाल, भावना रावत, कोमल सक्सेना, स्मृति मेहरोत्रा, राधा अग्रवाल, प्रीति माहेश्वरी, हेमलता जोशी, विनोद सक्सेना, कमलेश्वर जोशी, प्रकाश डंगवाल, दीवान नयाल, अशोक माहेश्वरी और बी.एस. डंगवाल आदि ने सहयोग किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पेपर लीक मामले में इनामी आरोपियों की तलाश में यूपी में छापे, भाजपा नेता समेत तीन फरार