उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
16 अप्रैल को कमजोर पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। 16 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा। जिससे मंगलवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।