भूस्खलन के बाद खतरे की जद में आया रानीखेत उप जिला चिकित्सालय, अस्पताल को कराया गया बंद

खबर शेयर करें -


शुक्रवार को भारी बारिश के बाद रानीखेत में भूल्खलन के कारण देवदार का पेड़ गिर गया था। जिसकी चपेट में आने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके साथ ही रानीखेत उप जिला चिकित्सालय खतरे की जद में आ गया है। खतरे को देखते हुए अस्पताल को बंद करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  एमटीएस के 709 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे मिलेगा नौकरी का मौका…


शुक्रवार को हुए भूस्खलन और पेड़ गिरने के बाद से रानीखेत उप जिला चिकित्सालय को बंद करवा दिया गया है। पूरे अस्पताल को खाली करवा दिया गया है। बता दें कि अस्पताल में 21 मरीज भर्ती थे। जिन्हें अब तीमारदार निजी अस्पतालों में लेकर गए हैं। बता दें कि बीते दिन अस्पताल के पास देवदार और बांज के दो पेड़ गिर गए थे। जिस कारण अस्पताल के पीछे भारी भूस्खलन हो गया था।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने बरपाया कहर, भारी बारिश के चलते टिहरी में एक घर ढहा, कई मकानों में घुसा मलबा

अस्पताल को किया गया सील
घटना की जानकारी के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वुडन कटर से पेड़ों को काटा गया और रास्ता खुलवाया गया। लेकिन अस्पताल भवन के खतरे को देखते हुए रोगियों को यहां से निजी अस्पतालों में शिफ्ट करवाने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999