डिफाल्टर्स को फिर से खनन पट्टा देने की तैयारी!, कांग्रेस का आरोप

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य की धामी सरकार पर खनन माफिया से गठजोड़ कर डिफाल्टर्स को खनन पट्टा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस संबंध में कई गंभीर आरोप लगाए हैं।


रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि यमुना नदी में खनन के पट्टे आंवटन के दौरान नियमों को ताख पर रखा जा रहा है। धस्माना के मुताबिक 2019 -20 में जीएमवीएन ने यमुना नदी में विनोद नेगी और मुकेश जोशी नाम के दो व्यक्तियों को खनन का पट्टा दिया। आरोप है कि इन दोनों ने GMVN को राजस्व की 29 करोड़ रुपए की धनराशि बैंक में जमा ही नहीं की। इस लिहाज से ये दोनों डिफाल्टर्स हो गए।

यह भी पढ़ें -  चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार


सूर्यकांत धस्माना का आरोप है कि खनन माफिया और अधिकारियों के गठजोड़ के चलते इस बार भी इन्ही दोनों डिफाल्टर्स को खनन का पट्टा अलॉट करने की तैयारी चल रही है। इन दोनों को सरकार में बैठे लोगों से राजनीतिक संरक्षण मिलने के आरोप भी लग रहें हैं। वहीं सूर्यकांत धस्माना ने इस संबंध में सीएम धामी को एक चिट्ठी भी लिखी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999