मौसम विभाग ने कल के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल
———————–0——————-
मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितम्बर (शनिवार) को हाई अलर्ट जारी किया गया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। उपरोक्त के क्रम मे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गूगल मीट के माध्यम से आपदा से जुड़े विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए की इसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने की संभावनाएं बनी रहती है ऐसे पेड़ों का पहले से ही चिन्हित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें -  मतगणना के कार्यों में ना हो पाए कोई कमी, इन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी मशीनों एंव गैंग के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला/परगना/विकासखण्ड एंव संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि जिन स्कूलों मैं आपदा के तहत मरमत आदि कार्य किए जाने हैं उनकी सूची व स्टीमेट तत्काल खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त करते हुए
उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवा कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया में स्कूटनी के संबंध में आज स्वराज आश्रम में हुई प्रेस वार्ता, दी ये जानकारी


इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, गौरव चटवाल, राहुल साह, योगेश मेहरा के साथ ही संबंधित अधिकारी गूगल मीट से जुड़े थे।
———————-0——————–

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999