क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद दुम्का व दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने संयुक्त रुप से दूध डेरी का उद्घाटन किया

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: दूध संघ लालकुआं द्वारा हल्दूचौड़ गोला गेट में क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद दुम्का व लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने संयुक्त रुप से डेरी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहां यहां पर डेरी खोलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा किसानों का डेरी उत्पादन एक रोजगार का वैकल्पिक साधन है, एक और इससे किसानों की आय बढ़ेगी और दूसरी गाय भैंसों के गोबर की खाद से फसलों के उत्पादन मैं फायदा होगा, उन्होंने कहा जानवरों का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए आंचल दुग्ध संघ द्वारा जानवरों के पोषण के लिए अच्छे क्वालिटी का पशु आहार और अच्छी नस्ल के लिए सीमन और डॉक्टरों की व्यवस्था की है। जिसका लाभ किसानों को निरंतर दिया जा रहा है ।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा दूध डेरी को हर जरूरत की चीजों को मुहैया कराया जाएगा उन्होंने दुग्ध उत्पादकों से अपील की अच्छी नस्लों के दुधारू जानवरों के लिए आंचल द्वारा लोन की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि आंचल द्वारा बनाए गए प्रोडक्टों की गुणवत्ता को देखते हुए बाजार में इसकी अच्छी खासी पहचान बनी है। दुग्ध उत्पादकों को समय-समय पर बोनस भी दिया जाता है ।

यह भी पढ़ें -  दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक) द्वारा मतदान हेतु केन्द्र तक स्वयं वाहन एवं हैल्पर हेतु एवं किसी भी जानकारी के लिए नामित अधिकारियों से इन नम्बरों सम्पर्क किया जा सकता है-डीएम

हरे कृष्णा आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास जी ने बताया हमारी तरफ से दूध डेरी को हर संभव मदद की जाएगी उन्होंने यह भी कहा आज गोवंश को बचाने की परम आवश्यकता है, अगर हम गोवंश की रक्षा करते हैं एक तरफ हमें उसका दूध के रूप में पोषण मिलेगा वही खेतों में उगाई जाने वाली फसल को जैविक खाद मिलेगी जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा उन्होंने यह भी कहा गाय के गोमूत्र और गोबर हमारे धार्मिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है सदियों से हमारे यहां गाय का पूजन किया जाता है।
डेरी के अध्यक्षा श्रीमती कमला खोलिया ने सभी अतिथियों दुग्ध उत्पादकों का आभार जताया।

Advertisement