उत्तराखंड के 1983 गांवों में लागू होगी नियमित पुलिस व्यवस्था, सीमांत क्षेत्रों में बढ़ेगी सुरक्षा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के 1983 गांवों में लागू होगी नियमित पुलिस व्यवस्था uttarakhand police

धामी सरकार ने राज्य के 1983 राजस्व गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया है।

1983 राजस्व गांवों को किया नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में सम्मिलित

हाईकोर्ट के आदेश और पूर्व मंत्रिमंडलीय निर्णयों के अनुरूप राज्य की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उदे्श्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य के 1983 राजस्व गांवों को अब नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  CM Dhami Birthday : युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम धामी का जन्मदिन, भंडारे का भी हुआ आयोजन

ग्रामीण और सीमांत इलाकों में लागू होगी पुलिस व्यवस्था

उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय से जिलों के ग्रामीण और सीमांत इलाकों में अब सीधे नियमित पुलिस व्यवस्था लागू हो जायेगी, जिससे अपराधों पर नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई, और न्याय की उपलब्धता मजबूत होगी। सीएम धामी ने भी इस कदम को ऐतिहासिक बताया है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था होगी मजबूत: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से जनता की सुरक्षा एवं विश्वास में वृद्धि होगी, जिससे एक सुरक्षित और स्वच्छ सामाजिक वातावरण बनेगा। साथ ही पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी तथा जवाबदेह बनेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999