रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र लोगों को नवीन राशन कार्ड वितरित किये गये

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने श्रीराम जी बैंकेट हॉल पूर्वी खेडा गौलापार में पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र लोगों को नवीन राशन कार्ड वितरित किये गये।


अपने सम्बोधन में मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि सरकार का यह एक अभिनव एवं साहसिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम, सरकारी पेंशन लेते हैं व सफेद व गुलाबी कार्ड धारक हैं, एक अभियान चलाकर अपात्र को ना, पात्र को हां के अन्तर्गत प्रदेश में अपात्र लोगों के 90 हजार राशन कार्ड सिलेंडर किये है। उन्होंने कहा कि जिन अपात्र लोगों ने अपने कार्ड सिलेंडर किये हैं, उनका मंत्री श्रीमती आर्या ने आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा सरकार की पहल से गरीब तबके के पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इस पहल के लिए जनता ने सरकार की अपील स्वीकारी है।
मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा जिन क्षेत्रों में अपात्र लोगों द्वारा कार्ड समर्पित किये जा रहे है उन्हीं क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड दिये जायेंगे। उन्होंने कहा मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति सरकार के केन्द्र बिन्दु हैं। उन्होने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के द्वारा समाज मे अन्तिम छोर के गरीब व्यक्ति तक लाभ पहंुचाना चाहती है। इसके लिए हमें इस योजना को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही सस्ते गल्ले की दुकानों के द्वारा किचन किट देने जा रही है, किचन किट में गेहू, चावल, दाल, नमक, मसाले आदि सामग्री होगी। मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही अन्तोदय परिवारों को 3 गैस सिलेन्डर निशुल्क देने जा रही है। श्रीमती आर्या ने सभी पात्र लाभार्थियों एवं अपात्र जिन लोगों द्वारा राशन कार्ड समर्पित किया उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  1 अप्रैल से प्रदेश में लागू होगा ये नियम, अब सड़कों पर नहीं दिखेंगे ये वाहन, जानें सरकार का प्लान…

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा0 मोहन बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,समीर आर्य, मुकेश बेलवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, विनीता त्रिलोक नौला, रेवाधर बृजवासी,त्रिलोक सिंह नौला,रमेश पाण्डे के साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के साथ ही सैकडों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999