हल्द्वानी। बेरीनाग के रीठा अनोली गांव की 36 वर्षीय रेनू धारियाल धारियाल का बचपन से ही लम्बे बाल रखने का शौक था और यह शौक उम्र के साथ बढ़ता चला गया। आज रेनू धारियाल की बालों की लम्बाई 8 फिट 7 इंच है। रेनू का नाम इंडिया बुक आंफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है।
रेनू बताती वह बालों को बेहतर बनाने के लिए किसी भी तरह का केमिकल और शैंपू प्रयोग नही करती है आज भी बालों को धोने के लिए पुराने घरेलू सामाग्री का इस्तेमाल करती हैं आंवला एलोवेरा का प्रयोग करती हैं रेनू रोज एक घंटा अपने बालों के लिए देती है रेनू भविष्य में लिम्का बुक और गिनीज बुक में अपना बालों का रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहती है।
रेनू वर्तमान में अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती है पति मनोज धारियाल सेना में कार्यरत हैं। रेनू का इंडिया बुक आंफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर विभिन्न संगठनों ने बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी हैं।