यहां रिटायर्ड सैन्य कर्मी के साथ जालसाजी में इंश्योरेंस बॉन्ड पॉलिसी के नाम पर की धोखाधड़ी

खबर शेयर करें -

इंश्योरेंस बाण्ड पालिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि वह हर माह इंश्योरेंस का प्रीमियम भी भर रहा है लेकिन इंश्योरेंस बांड पालिसी मांगने के बाद भी उसे नहीं दी जा रही है। उसने जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अमरावती कालोनी हल्द्वानी निवासी चन्द्रबल्लभ सनवाल पुत्र कृष्णानन्द सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि भरतीय सेना से रिटायर्ड है। 2010 में उसके पास भारद्वाज नामक व्यक्ति बीमा एजेंट बनकर आया जिसे अभिषेक अग्रवाल द्वारा भेजा गया था। बीमा एजेंट ने उन्हें इंश्योरेंस संबंधी फायदे बताए जिसके बाद उन्होंने सभी दस्तावेज भरने के बाद उसे इंश्योरेंस की 90 हजार रूपए की धनराशि उसे दे दी। जिसके बाद भारद्वाज ने इंश्योरेंस बांड के कागजात जल्द देने का भरोसा दिलाया। जब भी उनसे इंश्योरेंस बांंड की मांग की गई तभी से वह लगातार टाला मटोली कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजी का कहना है कि पिछले 6-7 वर्षाे से अभिषेक अग्रवाल द्वारा बताये गये भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 34907090607 मे बीमा की प्रीमियम भरते चले आ रहे हैं।।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में बर्फबारी और मैदाने में बारिश का दौर जारी, विभाग ने जारी किया अलर्ट ,पढ़ ले खबर


जब भी मेरे द्वारा मूल दस्तावेज मांगे जाते हैं, उसके द्वारा कहा जाता है कि यदि आपके द्वारा उक्त प्रीमियम की धनराशि जमा नही की तो आपके द्वारा आज दिन तक जमा धनराशी भी जब्त हो जायेगी। पीड़ित का कहना है कि वह आज तक एसबीआई के खाते में 30 लाख रूपए जमा कर चुका है। उसने इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999