रुद्रपुर। शिलापट को मुख्य गेट से हटाकर अन्यत्र स्थान पर लगाने को लेकर निवर्तमान मेयर व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट के बाद निवर्तमान मेयर रामपाल हायर सेंटर रेफर कर दिया वही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को आत्मदाह की चेतावनी दी है
कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार दोपहर को एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं का कहना था कि महानगर अध्यक्ष पर हमला सुनियोजित था। पूर्व मेयर रामपाल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पर हमले के लिए जिन बाहरी लोगों को बुलवाया गया था उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये। अन्यथा इसके खिलाफ आन्दोलन तेज कर दिया जायेगा। मौके पर पहुंचे पंतनगर क्षेत्र के सीओ तपेश कुमार चन्द्र ने रोषित कांग्र्रेस नेताओं से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त करने की पूरी कोशिश की लेकिन कांग्रेस नेता हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखने की जिद पर अड़े रहे। बाद में सीओ के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने रविवार सुबह दस बजे तक धरना स्थगित कर दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो रविवार से बेमियादी धरना दिया जाएगा। वहीं महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो रविवार को दोपहर बारह बजे वह एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह कर लेंगे। समाचार लिखने तक मारपीट के मामले में किसी भी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। धरना प्रदर्शन में संदीप चीमा, मोहन खेड़ा, सौरभ चिलाना, गणेश उपाध्याय, ममता रानी, गोपाल भसीन, उमा, सतीश, राजू, संजय मौर्या, सुनील आर्या, सत्यम, इदरीश गोला, प्रकाश शर्मा, नंदू गंगवार आदि शामिल थे।
रूद्रपुर। मारपीट की घटना के बाद जिला अस्पताल में भर्ती निवर्तमान मेयर रामपाल की देर रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल से रैफर कर दिया गया जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। बता दें शक्ति विहार में कांग्रेस नेता के साथ हुई मारपीट के बाद निवर्तमान मेयर रामपाल जिला अस्पताल भर्ती हुए थे। जहां उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रैपफर कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चोट के कारण रामपाल की पसलियों में दर्द है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ ही बीपी भी बढ़ गया है।