सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के अनुश्रवण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -

चम्पावत ।

       राज्य सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के अनुश्रवण के लिए मुख्य सचिव श्री एस एस संधू की अध्यक्षता में पुलिस महानिदेशक तथा समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मंगलवार देर सायं आयोजित की गई। श्री संधू ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क  दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। इसके लिए सड़क रखरखाव एवं ड्राइविंग व्यावहार में परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा लाइसेन्स प्रक्रिया में दलालो की दखल पर सख्त प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि नाबालिगो द्वारा ड्राइविंग करने पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें तथा ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को भी सड़क सुधार संबंधी निर्देश दिए।
 
      आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2019 के सापेक्ष 2020 में  जून 2020 तक 23 प्रतिशत दुर्घटनाएं, 22•26 प्रतिशत मृत्य तथा 41 प्रतिशत घायलों की संख्या मे कमी देखी गई। इस दौरान चम्पावत में 5 दुर्घटनाओं में दो मृत्य तथा 8 लोग घायल हुए ।  वहीं वर्ष 2020 के सापेक्ष जून 2021 तक राज्य में 52•55 प्रतिशत दुर्घटनाएं, 37 प्रतिशत मौतों तथा घायलों की संख्या मे 47•63 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस दौरान चम्पावत में पांच दुर्घटनाओं मे दो मृत्य तथा पांच लोग घायल हुए हैं। इस पर मुख्य सचिव ने चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। इस बैठक में चम्पावत जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर पी खण्डूरी,  डीडीएमओ श्री मनोज पांडे, एआरटीओ रश्मि भट्ट, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एलडी मथेला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन चंद्र पलडिया, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड महेश चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  महिला ने धारदार हथियार से अपनी ही गर्दन रेतने का किया प्रयास

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999