चम्पावत
जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण एवं कोविड वेक्सिनेशन के दृष्टिगत सभी सीएमएस, पीएमएस और एमओआईसी की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खण्डूरी को एमओआईसी पाटी डॉ0 आभास से बैठक में ससमय ना पहुचने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये और कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने सीएमओ को तत्काल 5 और सैम्पलिंग टीम बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए व वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए लोगों के बीच जनजागरूकता फैलाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन 800 से 900 आरटीपीसीआर टेस्ट कराने तथा सूचना रियल टाइम डेटा एंट्री करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में 25 सेशन साइट्स हैं। जिसमे प्रत्येक सेशन साइट में अनिवार्य रूप से प्रतिदिन 4000 से 5000 लोगों का टीकाकरण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। दवा, आक्सीजन के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था हो। जो भी संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है उनको 4 घण्टे के भीतर कोविड किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी सीएमएस,पीएमएस और एमओआईसी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में आक्सीजन बेड्स की व्यवस्था बढ़ाना व कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन की अनिवार्य रूप से व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी भी फैसिलिटी में कोई भी कोविड मरीज है तो उसकी जानकारी पुलिस विभाग को आवश्यक रूप से दे, ताकि वहां पुलिसवालो की ड्यूटी लगाई जा सके। जिससे वह व्यक्ति किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करे और अपने आस पास के लोगो को गलती से संक्रमित ना कर पाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त, एसीएमओ इंद्रजीत पांडे, श्वेता खर्कवाल, महाप्रबंधक जोल उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, डीआईओ एनआईसी अशोक गूंठी समेत सीएमएस, पीएमएस व एमओआईसी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।
कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं, इसलिए मास्क लागाये और उचित दूरी का पालन अवश्य करें।