रामनगर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

खबर शेयर करें -


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो सवार एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि बीती सायं नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के समीप एक रोडवेज बस एवं यात्रियों से भरी टेंपो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  कोतवाली के सामने से कार में ले जा रहे थे अवैध शराब, कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल व उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम निवासी ग्राम टांडा, तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो में सवार होकर रामनगर के ग्राम टांडा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी बीच काशीपुर की ओर से रोडवेज की बस आ रही थी और ग्राम तेलीपुरा के समीप टेंपो और बस की भिड़ंत हो गई. जिसमें टेंपो में सभी सवार लोग गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  जब भगत दा ने संसदीय चुनावों से ले लिया था अघोषित संन्यास, 25 वर्ष बाद टूटा राजनीतिक वनवास

जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सफीक को मृत घोषित कर दिया. वहीं तरन्नुम की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बता दें कि पिछले 6 महीने में रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर दो दर्जन से ज्यादा एक्सीडेंट हो चुके हैं. जिसमें कई लोग जान गंवा चुके हैं. हादसे का मुख्य कारण सिंगल रोड होना है. वाहनों की तेज गति हादसे की वजह बन रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999