रोडवेज का परिसंपत्ति विवाद खत्म, उत्तराखंड रोडवेज को यूपी से मिले 100 करोड़ रुपए

खबर शेयर करें -

देहरादून: सालों से घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम को परिसंपत्तियों के बंटवारे के बकाया 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. करीब 19 साल बाद रोडवेज की परिसंपत्तियों के विवाद का पटाक्षेप हो गया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें -  जल संस्थान के 15 इंजीनियरों के तबादले, जानिए तबादले की पूरी सूची।

दरअसल, बीते साल 18 नवंबर 2021 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बीच रोडवेज के बंटवारे के रूप में उत्तराखंड को 205 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी थी, जिसमें से 105 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं. बाकी के 100 करोड़ रुपए यूपी सरकार ने अब जारी किए है।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने सुना राज्य आंदोलनकारियों का पक्ष

बता दें कि उत्तराखंड में रोडवेज का गठन 2003 में हुआ था. इसके बाद से ही यूपी के साथ परिसंपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पैसे निश्चित तौर पर उत्तराखंड परिवहन निगम को अपनी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999