लिफ्ट लेने के बहाने लूटपाट वाले गिरोह का भंडाफोड़, तमंचे की नोक पर देते थे वारदात को अंजाम

खबर शेयर करें -



मंगलौर क्षेत्र में लिफ्ट लेने के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। आरोपी तमंचे की नोक पर वारदात को अंजाम देते थे।


लिफ्ट लेने के बहाने लूटपाट वाले गिरोह का भंडाफोड़
मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों से लिफ्ट मांगने के बहाने तमंचे की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। विगत दिनों मंगलौर क्षेत्र में तमंचे की नोक पर कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  कर्मचारियों और शिक्षकों के अब सुगम से सुगम में हो सकेंगे पारस्परिक तबादले, अधिनियम में हुआ संशोधन

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद डिलीवरी बॉय से भी तमंचे से फायर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों से हो रही लगातार लूटपाट की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर लूटपाट गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना व सेना चिकित्सालय पिथौरागढ़ द्वारा तहसील बेरीनाग में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु कोविड अस्पताल बनाया गया

लूटी हुई बाइक और नकदी की बरामद
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशो से लूटी हुई बाइक और एक स्कूटी और डिलिवरी बॉय से लूटी हुई नकदी भी बरामद कर ली है

Advertisement