धनतेरस में यहां डायवर्ट रहेंगे रूट, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर

खबर शेयर करें -
ROUTE DIVERT

धनतेरस के लिए हल्द्वानी शहर में आज रूट डायवर्ट रहेंगे. पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. जो आज सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही पुलिस ने धनतेरस और दीपावली की खरीदारी करने के लिए बाजार आने वाले लोगों से सार्वजनिक वाहनों और दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने की अपील की है.

बसों के लिए ये है डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने वाली सभी रोडवेज, सिटी बसें ,सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी.
  • पंचायत घर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से कुसुमखेड़ा तिराहा से लालडांट से पंचक्की रोड से हाईडिल तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी.
  • बरेली रोड से आने वाली सभी बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी.
  • कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें ऊंचापुल चौराहा, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी.
  • पर्वतीय क्षेत्र, काठगोदाम से आने वाली बसें नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज, केमू स्टेशन तक आ सकेंगी. वहीं अन्य बसें नारीमन तिराहा से गौलापार अथवा कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडांट, ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएगी.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड, बरेली रोड को जाने वाली सभी बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर अथवा हाईडिल से पनचक्की रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की चौराहा से लालडांट, ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज, केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से अपने गंतव्य को जायेंगी.
  • धनतेरस के दिन टीपीनगर तिराहा रामपुर रोड, होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड, लालडॉट तिराहा कालाढुंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर सभी बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा और गौलापार से नारीमन होकर शहर की ओर वोल्वो बसों का आवागमन समय नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ें -  बंद फैक्ट्री में पकड़ी 9000 पेटी शराब, छापे के बाद गोदाम सील

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जायेंगे. शेष छोटे वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ टी आई तिराहा से आई टी आई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • रामपुर रोड से आने वाले शहर क्षेत्र एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहन आई टी आई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाईडिल, कालटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जायेगें. शेष अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और बरेली रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे. कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडांट, ऊँचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे.
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : CM धामी ने कुमाऊं मंडल में वनाग्नि की घटनाओं पर दिए सख़्त निर्देश,अधिकारियों की छुट्टियां रद्द..

शहर की ओर आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

  • महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए जेल रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.

बाजार में खरीदारी करने वालों के लिए ये है पार्किंग व्यवस्था

  • नैनीताल रोड से आने वाले वाहन स्वामी, चालक अपने वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे.
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में अपने वाहन पार्क करेंगे.
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन स्वामी, चालक अपने वाहन गांधी इंटर कॉलेज, लक्ष्मी शिशु मंन्दिर मंगलपडाव में पार्क करेंगे.
  • रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन स्वामी, चालक अपने वाहन एच०एन० इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे.
  • बाजार के समस्त व्यवसायी, दो पहिया वाहन चालक – सरस बाजार पार्किंग, सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड की पार्किंग, ओके होटल टेंपो स्टैंड, मिनी स्टेडियम रोड के बांई ओर अपने दोपहिया वाहनों को पार्क कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें -  जब चोरी करने गए चोरों को बुलानी पड़ गई पुलिस, फोन पर कहा- “हमें बचा लो साहब”, जानें क्या है पूरा मामला

यहां से संचालित होंगे ऑटो, मैजिक

  • कालाढुंगी चौराहा और भोलानाथ टैम्पू, ई-रिक्शा स्टैंड जेल रोड तिराहा से संचालित किये जायेंगे.
  • ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैंड बर्फ वाली गली से संचालित किये जायेंगे.
  • सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैंड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एच०एन० इन्टर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित किये जायेंगे.
  • मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैंड, विक्रम, मैजिक स्टैण्ड लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बांयी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे.

यहां वाहनों का प्रवेश वर्जित

  • छोटे-बड़े और दोपहिया-तिपहिया वाहन मंगल पडाव से, सिन्धी चौराहा से, सिटी चौराहा से, कालाढूंगी चौराहा से,ओके होटल से, रोडवेज से व ताज चौराहा से बाजार के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • धनतेरस के दिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर हल्द्वानी क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी ) छोटे, बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999