साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी, वाहन मुक्त करने की दिशा में उठाया कदम

Ad
खबर शेयर करें -

cycle साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी

देहरादून आरटीओ (RTO) कार्यालय पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर 5 जून, गुरुवार से यह व्यवस्था लागू की जा रही है कि हर गुरुवार को आरटीओ के सभी अधिकारी और कर्मचारी निजी वाहन के बजाय सार्वजनिक परिवहन या साइकिल से दफ्तर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए ‘धामी अगेंस्ट ड्रग’ अभियान हुआ शुरू, मुख्यमंत्री को भेजे गए सुझाव

साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी

आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने जानकारी दी कि यह निर्णय न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है, बल्कि इसका एक उद्देश्य यह भी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का रियलिटी चेक हो सके. इससे अधिकारियों को आम लोगों की तरह सार्वजनिक परिवहन की वास्तविक स्थिति का अनुभव होगा और उन्हें इसकी चुनौतियों का बेहतर समझ भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर, ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में होने जा रहा है ये बदलाव
dehradun news
 संदीप सैनी

रूप से लागू की जाएगी स्थायी

संदीप सैनी ने बताया हर गुरुवार को कार्यालय को वाहन-मुक्त रखा जाएगा, जिससे एक दिन के लिए ही सही, प्रदूषण में कमी लाई जा सके. इस पहल से सरकारी अधिकारियों और आम जनता दोनों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. यह योजना स्थायी रूप से लागू की जाएगी और भविष्य में अन्य विभागों को भी इसमें शामिल करने की योजना है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999