बकाया वसूली पर बवाल!…टीम से भिड़े कांग्रेस नेता और कोल्हू संचालक, वीडियो वायरल

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के लक्सर में बिजली का बकाया बिल न चुकाने पर ऊर्जा निगम की टीम को बकायेदारों के कनेक्शन काटने के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि ग्रामीणों ने जेई और उनकी टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसके बाद टीम को किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद, जेई रामकुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

लक्सर ऊर्जा निगम की टीम अवर अभियंता रामकुमार की अगुवाई में मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में बकायेदारों से वसूली करने पहुंची थी। टीम ने 243,942 रुपये का बकाया बिल न चुकाने वाले कृष्णपाल का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद कृष्णपाल और उसके साथियों ने गुस्से में आकर जेई रामकुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की। इसके बाद, टीम के अन्य सदस्य भी इस हमले से प्रभावित हुए, और आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, कैश कलेक्शन बैग छीनने की कोशिश की, और लाइनमैन सलमान का मोबाइल फोन तोड़ डाला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, भाग खड़े हुए कई दुकानदार

ऊर्जा निगम की टीम के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाते हुए मौके से भागे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इस घटना का माहौल और गरमा गया है।

वहीं, लक्सर के सुल्तानपुर नगर में अवैध विद्युत कनेक्शन काटने गई भट्टीपुर बिजली घर की टीम के साथ कांग्रेस नेता और कोल्हू संचालक भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  शासन के निर्देशों के क्रम में लोक सांस्कृतिक प्रतीक पारम्परिक उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी, 2024 तक जनपद में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी

जेई रामकुमार ने बताया, “मैं, सलमान, मोहम्मद अली, आरिफ, सुनील, मैनपाल, शेर सिंह आदि के साथ राजस्व वसूली के लिए मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव गया था। वहां कृष्णपाल और छह से अधिक लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, लाइनमैन का मोबाइल फोन तोड़ डाला और कैश कलेक्शन बैग छीनने का प्रयास किया।” जेई रामकुमार की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999