रुद्रपुर पशु हत्याकांड में आरोपित तस्करों की गाड़ी रामपुर से बरामद, आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी को पुलिस का दावा

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर में हुए पशु हत्याकांड के खुलासे में जुटी जिले की पुलिस टीमों ने बुधवार को तीसरे दिन भी यूपी के रामपुर जिले में डेरा डालते हुए पुलिस ने पशु तस्करों की गाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि गुरुवार (आज) आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बीते दिन को रुद्रपुर के एक खाली प्लॉट में पशुओं की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस ने रामपुर जिले के तीन आरोपियों को चिह्नित किया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की एसओजी समेत करीब 10 टीमें गठित की गईं, लेकिन आरोपी तीसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। उनकी तलाश में जिले की पुलिस टीमें और रामपुर पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। रामपुर पुलिस के सहयोग से आरोपियों की घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक और मैजिक वाहन में जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त


इसके साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इस घटना के खिलाफ लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पर जल्द खुलासे को लेकर दबाव है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी रामपुर से बरामद कर सीज कर दी है। शीघ्र ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999