
हल्द्वानी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस कार्यक्रम में जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत उत्साह और देशभक्ति के माहौल में हुई।
मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक दुर्गा सिंह बोरा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी काठगोदाम कमल सिंह कोरंगा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ तरुण वर्मा, चौकी प्रभारी लालकुआं श्री सतपाल सिंह, चौकी प्रभारी काशीपुर तरन्नुम सईद, चौकी प्रभारी रामनगर गीता गोला और अवर निरीक्षक बालम सिंह (जीआरपी काठगोदाम) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।


