बिना लाइसेंस के हर्बल प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रहे कारखाने में तहसीलदार एवं खाद्य विभाग ने छापेमारी कर जहां उक्त फर्म का चालान कर दिया, वहीं खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए, साथ ही कंपनी को बंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देश के बाद तहसीलदार मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने चूना भट्टी, हल्दूचौड़ स्थित मसालों की निर्माण ईकाई मै- कल्की हर्बल प्रोड्क्ट्स नामक – प्रतिष्ठान में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर विभिन्न प्रकार के फ्लेवर्ड / हर्बल मसाले एवं नमक का निर्माण एवं भण्डारण करते पाये गये । उक्त फर्म । प्रतिष्ठान का मौके पर खाद्य पंजीकरण नहीं पाया गया, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा ने खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा-31 एवं 58 में चालानी कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संदेह के आधार पर मसाले का एक नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। टीम द्वारा प्रतिष्ठान स्वामी को पंजीकरण कराने तक प्रतिष्ठान को बन्द रखने के भी निर्देश दिए गये।
बरेली रोड क्षेत्र में चल रहा था बिना लाइसेंस का कारखाना………… तहसीलदार लालकुआं के साथ कई विभागों की संयुक्त टीम ने मारा छापा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999