रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत, चालक मौके से फरार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में एक रोडवेज बस ने माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। हादसे के बाद से ही चालक फरार है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को रोडवेज की एक बस (संख्या यूके-07- ए-4449) दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही थी। लेकिन बस अल्मोड़ा के माल रोड पर खराब हो गई। बस को डिपो की ओर से बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए एक चालक को भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  live video-पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी

चालक बस को लेकर आईएसबीटी तो पहुंचा लेकिन पहले तो उसने बस को गेट से टकरा दिया। जिसके बाद उसने डिपो के अंदर खड़ी पांच बसों को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के पीछे सफाई कर रहा कर्मचारी बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  कर्मचारियों और शिक्षकों के अब सुगम से सुगम में हो सकेंगे पारस्परिक तबादले, अधिनियम में हुआ संशोधन

हादसे के बाद से की बस का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की (36) पुत्र स्व. शिवचरण निवासी वाल्मीकी बस्ती की मौत हो गई। विक्की की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे की जानकारी पर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया। जिसे पुलिस ने वहां पहुंचकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की खोजबीन की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999