सहगल फाउंडेशन एव एच .डी . एफ.सी बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधिता कार्यक्रम दिवस मनाया –

खबर शेयर करें -


( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता गरमपानी )
सहगल फाउंडेशन एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त तौर पर चलाई जा रही परिवर्तन परियोजना के तहत दिनांक22 -5 – 2024 को ग्राम बजेड़ी में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता कार्यक्रम दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में सहगल फाउंडेशन बेतालघाट (नैनीताल )की टीम द्वारा जैव विविधता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी पर मौजूद हर जीव का अपना महत्व है और पृथ्वी के संरक्षण के लिए यह अनिवार्य है कि हम हर जीव की रक्षा करें ।इस मौके पर जंगलों में लगने वाली आग के रोकथाम पर भी चर्चा की गई कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने जैव विविधता के प्रबंधन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पृथ्वी के सभी जीवो के सुखी एवं संतोषजनक जीवन के लिए अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा ली ।सहगल फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम वासियों को छायादार वृक्ष वितरित कर वृक्षारोपण किया गया सहगल फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर 2023 से बेतालघाट क्षेत्र में कार्य -रत है । पूर्व में संस्था द्वारा क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता के कारण बंजर हो रही भूमि को पुनः कृषि हेतु आबाद करने के लिए ग्राम अमेल , हल्द्वयानी में सौर ऊर्जा लिफ्ट सिंचाई प्रणाली स्थापित की जा चुकी है ।इसके साथ ही ग्राम बजेड़ी, डोबा , एवं तल्ला कोट में फार्म तालाब का निर्माण किया जा चुका है ।जिससे कृषक अपनी खेती के क्षेत्र को बढ़ावा दे सकेंगे । इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर .सोलर लाइट लगाई गई है जिससे ग्राम वासियों को जंगली जानवरों से होने वाला खतरा काफी हद तक काम हुआ है ।इन गतिविधियों के साथ ही लघु उद्यान पहल के तहत कृषकों को फलदार वृक्ष वितरित किए गए हैं । बेतालघाट .क्षेत्र के ग्राम वासियों में इन गतिविधियों को लेकर बहुत उत्साहित हैं “उनका कहना है कि संस्था .द्वारा उनके हित में निष्ठा पूर्वक कार्य किया जा रहा है । संस्था द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्यक्रम बेतालघाट क्षेत्र में किए जाएंगे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  महाशिवरात्रि पर जागेश्वर धाम दर्शन को जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999