उत्तराखंड की वादियों में होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, संजय मिश्रा लीड रोल में – ऑडिशन की तारीखें घोषित

खबर शेयर करें -

देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। हिंदी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय से खास पहचान बनाने वाले वरिष्ठ अभिनेता संजय मिश्रा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने जा रहे हैं। साथ में अनुग्रह अग्निहोत्री भी अपने अभिनय का लोहा मनवाएंगे फिल्म की कहानी का केंद्रबिंदु 5 और 7 साल के बच्चों पर आधारित है, जिसमें उनकी मासूमियत और जीवन की चुनौतियों को भावनात्मक अंदाज़ में दिखाया जाएगा।

यह फिल्म पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे हैं, जबकि निर्देशन की कमान मुंबई के जाने-माने फिल्मकार प्रेम व्यास संभालेंगे, जो पहले भी कई पुरस्कार-विजेता फिल्में बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  आज हरिद्वार दौरे पर CM Dhami, गंगा पूजन कर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ऑडिशन की तिथियां और स्थान –
हल्द्वानी : 20 दिसंबर (शनिवार) को सेंट लॉरेंस सेकेंडरी स्कूल, देवल चौड़, खाम रामपुर रोड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

देहरादून : 27 सितंबर (शनिवार) को ग्राफिक एरा कैंपस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Contect– 9557323456 | 9760513465 |7906871316

फिल्म का विषय – बच्चों की मासूमियत पर आधारित कहानी

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम जीआरपी ने किया चाकू के साथ किया गिरफ्तार

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कहानी दो छोटे बच्चों (5 और 7 साल) पर केंद्रित होगी। कहानी में बच्चों की मासूम निगाहों से समाज की तस्वीर को दिखाया जाएगा। उनके संघर्ष, उनकी खुशियां और जीवन की छोटी-बड़ी चुनौतियां ही कथानक की धुरी होंगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999