अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में संजय पाण्डे को मिला सम्मान

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा,अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के वार्षिक अधिवेशन में समाजसेवी संजय पाण्डे को चिकित्सा क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस समारोह का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
संजय पाण्डे, जिन्होंने कॉलेज की अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए सीटी स्कैन, एम.आर.आई और ब्लड बैंक के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी देश का भविष्य हैं। एक अच्छे डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले मानवता का गुण विकसित करना आवश्यक है। अपने गुरुजनों का आदर करना न भूलें, क्योंकि वे आपके मार्गदर्शक हैं।”

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, भाग खड़े हुए कई दुकानदार

पाण्डे ने आगे कहा कि छात्रों को सीनियर साथियों से मार्गदर्शन लेना चाहिए और चिकित्सा क्षेत्र में उन्नति के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रो. भैंसोड़ा के नेतृत्व में कॉलेज की प्रगति की सराहना की और सभी डॉक्टरों के प्रयासों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. उमा पड़लिया, प्रो. अनिल पाण्डे और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी भी उपस्थित थे। संजय पाण्डे का यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की स्वीकृति है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999