सरदार बल्लभ भार्इ पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनार्इ गयी, इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में मार्च पास्ट एवं सार्इकिल रैली का आयोजन तहसील परिसर बागेश्वर से किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने स्वयं सार्इकिल चलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी सहित वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। रैली तहसील रोड़ से होते हुये गोमती पुल, एसबीआर्इ तिराहा, ट्रामा सेंटर से नुमार्इशखेत मैदान में रैली का समापन किया गया। नुमार्इशखेत मैदान में रैली में शामिल लोगों को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भार्इ पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी थे। आजादी के आंदोलन में किसानों और युवाओं को जोड़ने के साथ ही उसे सुनियोजित गति देने का कार्य किया तथा अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण उन्होंने ही प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार बल्लभ भार्इ पटेल से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता एवं अखंडता के लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनाई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999