सौरभ बहुगुणा ने चीमा हाॅस्पिटल, मेडिसिटी हाॅस्पिटल, जिला चिकित्सालय पहुॅचकर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के चल रहे ईलाज की विस्तार से जानकारी ली

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर – पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने चीमा हाॅस्पिटल, मेडिसिटी हाॅस्पिटल, जिला चिकित्सालय पहुॅचकर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के चल रहे ईलाज की विस्तार से जानकारी ली।


काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चिकित्सालय पहुॅचकर सिरसा मोड़ पर हुई ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में घायल व्यक्ति का हाल-चाल जाना और उनके तीमारदारों से मिले। उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी। उन्होंने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश सम्बन्धितों को दिए। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के घर पहुॅचकर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार की पूरी सहानुभूति उनके साथ है और परिवारों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ ही हादसे में जान गंवाने वाली पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी और आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना की तथा उनके परिवार को इस कुठाराघात से उभरने की भी कामना की।

यह भी पढ़ें -  बडी खबर-घोटाले वाली भर्तियों को निरस्त करने के निर्देश, आरोपियों पर लगेगी गुंडाएक्ट और रासुका.. देखिये क्या बोले सीएम धामी..

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डाॅ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, सहित भारत भूषण चुघ, अमित गौड़, दयानन्द तिवारी, अनादि मण्डल, जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999