
देहरादून एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के लिए एयर टैक्सी चलाई जाएंगी। योजना के तहत छोटे विमान में तीन लोग यात्रा कर सकेंगे। इसका प्रति सवारी किराया करीब ढाई हजार रुपये होगा। यह खुलासा देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक ने किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा पाधी ने इस सेवा के लिए राज्य सरकार से एयर ट्रैफिक फ्यूल पर वैट में छूट देने को कहा। बैठक केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई। देहरादून एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के राज्य अतिथिगृह में हुई इस बैठक में देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना पर मंथन हुआ। डॉ. निशंक ने फ्लाइट प्रबंधकों को देहरादून एयरपोर्ट से रात नौ बजे भी फ्लाइट शुरू करने का सुझाव दिया। बैठक में एयर पोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने हवाई अड्डे के विकास कार्यों, उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं के एजेंडे को समिति के समक्ष रखा। निशंक ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट को देश का नंबर वन एयरपोर्ट बनाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।