विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचें स्कूली बच्चे, सीएम धामी से भी मुलाकात

खबर शेयर करें -

children arrived to watch assembly proceedings

उत्तराखंड विधानसभा बजट के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के बच्चे पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की.

विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचें स्कूली बच्चे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने मुलाकात की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विधानसभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा. मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

यह भी पढ़ें -  कमिश्नर दीपक रावत पहुचे स्कूल,जमीन पर बैठकर खाया खाना…बच्चों से की खूब गपशप

बच्चों ने सीएम धामी को भेंट किया स्केच

बच्चों ने सीएम धामी को मुख्यमंत्री का स्केच भेंट किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका कैसे काम करती हैं. सीएम ने उम्मीद जताई कि बच्चे विधानसभा की कार्यवाही देखकर एक नया अनुभव लेकर जाएंगे.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999