
सितारगंज। नेशनल हाइवे-74 पर देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में सवार चारो युवक सुरक्षित है, हालांकि उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची सितारगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाल डायल 112 की सहायता से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


