गंदगी देख CM Dhami ने खुद उठाई झाड़ू, ISBT पर चलाया सफाई अभियान,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

CM-Dhami-isbt surprise inspection

CM Dhami ISBT Surprise Inspection: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर अचानक सचिवालय से सीधे ISBT देहरादून पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। सीएम के अचानक पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वो गंदगी देखकर काफी नाराज हुए। जिसके बाद वो खुद ही झाड़ू उठाकर सफाई करने लगे।

video- https://youtu.be/gagxyI83vg4?si=-1ZNSHp-bhLg3aPR

ISBT पर गंदगी देख CM Dhami ने खुद उठाई झाड़ू

दरअसल सीएम ने आईएसबीटी पहुंचकर परिसर में स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कई स्थानों पर फैली गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई भी की। साथ ही अधिकारियों को संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखाई देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  सोमवती अमावस्या आज, हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

ISBI, देहरादून में औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे सीएम धामी ने हाथ में पकड़ी झाड़ू#Dehradun #CMDhami #Uttarakhand #ISBT pic.twitter.com/mcJPXeJGcy— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) November 18, 2025

सीएम ने कहा, ‘अगली बार सब दुरुस्त चाहिए’

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना-पट लगाए जाएं, यात्रियों को प्रदूषण, कचरा और धूल से मुक्त वातावरण मिले, ये सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में छात्र की मौत

उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देश दिए कि आईएसबीटी में स्वच्छता और व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर तत्काल क्रियान्वयन किया जाए।

सीएम ने बाकी चीजों का भी लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने बसों की संचालन व्यवस्था, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल सुविधाओं, शौचालयों, दुकानों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है। जहां प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। इसलिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता और सुविधा व्यवस्था प्रदेश की प्राथमिकता है।

सीएम ने यात्रियों से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से भी मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने यात्रियों से पूछा कि यात्रा के दौरान उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां की व्यवस्था में और क्या सुधार किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों के सुझाव ही हमारी व्यवस्था सुधारने का बड़ा आधार होते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही पूरे प्रदेश में जनसहभागिता आधारित एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999