सेल्फी लेना पड़ा भारी, नदी में गिर कर हुई मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर पर्यटकों की आमद हमेशा रहती है। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु झूला पुल घूमने भी आते हैं। इसी तरह एक युवक यहां आया हुआ था।मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि मालाकुंटी में मौजमस्ती के दौरान सेल्फी खींचते कुछ पर्यटकों में से एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया।

जिसकी वजह से पह सीधे गंदा नदी में गिर गया।नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ भी सोचने समझने से पहले ही पर्यटक आंखों से गायब हो गया। बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद थाना मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।दुखद ये है कि पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस ने बताया कि गंगा नदी में गिरा युवक अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999