जसपुर दौरे पर सीएम धामी, 25 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम धामी शुक्रवार को जसपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे। जसपुर पहुंचकर सीएम ने 28.20 करोड़ की लागत से सात विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव) के तहत 18 हजार करोड़ रुपए के निवेश की ग्राउंडिंग का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम धामी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कर महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक एवं पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं सम्मान पत्र दिए। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में देश के अंदर अभूतपूर्व गति से विकास कार्य हुए हैं।
वैश्विक स्तर पर मिली है भारत को पहचान
सीएम धामी ने आगे कहा कि गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर भी भारत को नई पहचान मिली है। निश्चित तौर पर जनता द्वारा भाजपा सरकार को मिल रहा समर्थन “अबकी बार 400 पार” के लक्ष्य पर अपनी मुहर लगा रहा है।