उत्तराखंड-यहाँ बारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या,विधायक समेत कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

11 जुलाई तहसील पूर्णागिरि ( टनकपुर ) क्षेत्र अंतर्गत भारी वर्षा की वजह से मैदानी क्षेत्र में जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिससे कई लोगों द्वारा उनके घरों में जलभराव से आपदा क्षति की सूचना प्राप्त हुई थी। राजस्व विभाग द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जे0सी0बी द्वारा जल निकासी के उपाय किए गए तथा समस्त रा0उ0नि0 द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत क्षति का आकलन किया जा रहा है। आज दिनांक 12 जुलाई को माननीय विधायक श्री कैलाश चंद गहतोड़ी, अपर जिलाधिकारी श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी (टनकपुर) श्री हिमांशु कफलटिया, तहसीलदार पूर्णागिरी (टनकपुर) डॉ0 ललित मोहन तिवारी, रजिस्ट्रार कानूनगो श्री प्रदीप जुकरिया, राजस्व उपनिरीक्षक अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिकों के साथ बनबसा, बमनपुरी, पथरिया, बुधनी, देवीपूरा, भैसाझाला, सैलानीगोठ, बिचाई आदि ग्रामों का क्षेत्रीय भ्रमण कर आपदा क्षति का आंकलन एवं निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ही अतिवृष्टि से नौ पोटरी फार्म के मालिकों को नियमानुसार कुकुटपालन अंतर्गत अधिकतम ₹5000 प्रति मालिक की दर से ₹41500 की राहत सहायता स्वरूप मौके पर वितरित किए गए तथा घरेलू सामग्री क्षति अंतर्गत दो परिवारों को रुपए 4000 वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में 15 साल की बच्ची ने की खुदकुशी

यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफ़लटिया ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा क्षति का आकलन एवं आख्या उपरांत शेष परिवारों को नियमानुसार आपदा राहत सहायता वितरित की जाएगी तथा राष्ट्रिय सड़कों, पुलों की विभागीय तकनीकी जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। जल निकासी हेतु पुराने नालों पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ गौला गेट पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999