आज से शारदीय नवरात्रों के पावन पर्व का शुभारंभ हो गया है। देशभर में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है। आज नवरात्रों के पहले दिन घरों में मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रों की शुभकामनाएं
सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। देशभर में आज नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाई जा रही है। सीएम ने कहा है कि मनोवांछित इच्छाओं को पूर्ण करने वाली मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं भक्ति का संचार करें।
आश्विन मास में मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि
बता दें कि हर साल आश्विन मास में हर साल शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। आज यानी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरूआत हो गई है। तीन अक्टूबर से घट स्थापना होने के साथ ही माता के पहले स्वरूप शेलपुत्री की पूजा की जाएगी। देवी शैलपुत्री की पूजा से महिलाओं का सौभाग्य बना रहता है