बद्रीनाथ धाम में महाराष्ट्र के यात्री की अचानक बिगड़ी तबियत, SDRF ने ऐसे की मदद

खबर शेयर करें -



बद्रीनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालओं के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को दर्शन की लाइन में लगे महाराष्ट्र के यात्री की तबियत अचानक बिगड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तीर्थयात्री का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।


बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आए सुरेश नंदराम शिंदे निवासी जिला परभणी महाराष्ट्र अचानक बेहोश हो कर गिर पड़े। वहीं ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री को बेहोशी की हालत में संभालते हुए प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल मन्दिर परिसर में बने अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  यहां बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला ,इस हालत में मिला शव

SDRF ने ऐसे की मदद
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया की श्रद्धालु का ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण वे बेहोश हो गए थे। अब फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। समय रहते एसडीआरएफ की सूझबूझ से यात्री सकुशल है। जिसके बाद यात्री के परिजनों ने एसडीआरएफ कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999