महिला की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर जनपद से महिला की हत्या की खबर आ रही है। खबर गदरपुर से है जहां एक महिला की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। भाभी और भाई घर पहुंचने पर हत्याकांड की खबर लगी। जिसके बाद हो-हल्ला हो गया। हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके पर सिलबट्टे को कब्जे में ले लिया। महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गदरपुर के लखनऊ कॉलोनी वार्ड नंबर दो निवासी 21 वर्षीय शाइस्त पत्नी इमरान अपने भाई के घर में ही रहती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह भाई तालिब पुत्र वकील और उसकी पत्नी शबनम के साथ रामपुर में एक विवाह समारोह में गई हुई थी। वहां से वह परिजनों से पहले ही घर वापस आ गई। आज शनिवार को तालिब पत्नी शबनम व परिजन घर पहुंचे। जब उसकी भाभी घर के दूसरे कमरे में गई तो शाइस्ता की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। जिसके देख उसके होश उड़ गये। शोर सुनकर तालिब समेत परिवार के सभी लोग दौड़े। इस दौरान बहन की लाश को देखकर तालिब बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई, एक व्यक्ति की दुखद मौत-


इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही एसाअइाई रमेश चंद्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। कमरे में चारपाई पर पड़े शाइस्ता का शव की जांच की तो सिर पर चोट के निशान थे। नीचे फर्श पर भी खून फैला हुआ था। घटनास्थल के पास खून से लथपथ एक सिलबट्टा भी मिला। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पति को छोडक़र भाई के साथ रह रही थी। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999