उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर रामनगर में होगा ‘रजत जयंती समारोह’, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि

खबर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 6 नवम्बर को रामनगर के नगर वन में भव्य ‘जन-वन कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक राकेश नैनवाल ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर से 11 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बीते 25 वर्षों में उत्तराखण्ड में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप को भी साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी स्थापना दिवस के तहत होने वाले प्रमुख आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल नगर वन में वन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान वन विभाग के एसडीओ अंकित बडोला, रेंजर शेखर तिवाड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डोर्बी, नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र खाती, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पीरूमदारा मंडल अध्यक्ष बलदेव रावत, मंडल महामंत्री कपिल रावत और कृपाल दत्त जोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999