SIR की तैयारियां तेज: CEO ने दिए हेल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत के समाधान के निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों, जनपद और ईआरओ स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक पहुंच और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के संबंध में समीक्षा की गई।

SIR की तैयारियों को लेकर बैठक

सीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर ”बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएलओ के नियमित भ्रमण की मॉनिटरिंग की जाए और नियमित रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ आईटीबीपी के सेवानिवृत्ति जवान को कार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल तलाश में जुटी पुलिस सीसीटीवी में कैद देखें वीडियो

हेल्प डेस्क स्थापित करने के दिए निर्देश

सीईओ ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं द्वारा वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मतदाता सूची की जानकारी ली जा रही है, उनका हर हाल में समाधान किया जाए। जनपद एवं ईआरओ ऑफिस में हेल्प डेस्क प्रभावी रुप से स्थापित की जाए और इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: जिसने हिमाचल से लेकर भूटान तक किया आबाद, आज वहीं चौबटिया हो रहा निर्जन

BAG गठन पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्थलों पर बैग का गठन तत्काल पूर्ण कर लिया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999