

काशीपुर। भाई को राखी बांधकर पति और दो बच्चों के साथ लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई।कुंडा थाना क्षेत्र के हल्दुआ साहू निवासी संदीप कौर (30) अपने भाई अमृत पाल सिंह को राखी बांधने बाजपुर दोराहा गई थी। देर शाम पति सुखदेव सिंह, बेटी मनराज कौर (6) और बेटे गुरवाज सिंह (4) के साथ बाइक से लौट रही थी। रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे स्थित ढेला नदी पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे चारों लोग गिर गए। हादसे में संदीप की मौत हो गई, जबकि पति व दोनों बच्चे घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीप कौर पांच बहनों में सबसे छोटी थी।